Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

what is mobile radiation | how to check mobile radiation | In hindi

what is mobile radiation | how to check mobile radiation | In hindi


what is mobile radiation | how to check mobile radiation | In hindi
mobile radiation
दोस्तों आजकल हम सभी लोग मोबाइल फ़ोन्स का इस्तेमाल करते हैं और आज के समय में मोबाइल फोन एक ऐसी जरूरत बन गया है जिसके बिना हम एक पल भी नहीं रह पाते हैं दोस्तों दिन हो या रात सुबह हो या शाम मोबाइल फोन हर पल हमारे साथ रहता है दोस्तों मोबाइल फोन के जितने ही फायदे में आपको गिनाऊ उतनी ही कम है लेकिन दोस्तों यह मोबाइल कितना ही हमारे लिए फायदेमंद है उतना ही खतरनाक भी है जी हां दोस्तों यह सच है आप सभी लोगों ने मूवी mobile radiation के बारे में तो सुना ही होगा यदि आप मोबाइल फोन का इस्तेमाल ज्यादा करते हैं तो इससे होने वाली radiation से खतरा आपको ज्यादा होता है मोबाइल फोन के ज्यादा इस्तेमाल से होने वाले नुक़सानो में से सबसे ज्यादा खतरनाक है mobile radiation बता दें कि radiation हमारे स्वस्थ्य के लिए बेहद हानिकारक होता है radiation को हिंदी में विकिरण कहते हैं और यह हमारे वायुमंडल में फैली एक ऐसी एनर्जी होती है जो तरंगों के रूप में चलती है और जिन्हें हम रेडियो तरंगे भी कहते हैं यह तरंगे मानव के द्वारा भी बनाई गई होती है और कुछ तरंगे प्राकृतिक भी होती हैं जैसे कि सूरज की रोशनी में भी radiationहोती है लेकिन यह हमारी वायुमंडल में उपस्थित ओजोन परत के द्वारा सोख ली जाती है है और इस वजह से यह radiation हमें नुकसान नहीं पहुंचा पाता इसके अलावा क्ष रे से टीवी के रिमोट से radiation होता है और जिस माइक्रोवेव में हम खाना पकाते हैं उसमें भी radiation होता है।
दोस्तों जब कोई X-Ray करवाता है तब यही तरंगे उसकी हड्डियों को छूकर उसके शरीर से आर-पार निकल जाती है दोस्तों आपको बता दें कि ज्यादा समय तक mobile radiation में रहने से हमारी शरीर की कोशिकाओं पर इसका बहुत ही बुरा प्रभाव पड़ता है दोस्तों ऐसा नहीं है कि कि radiation हमेशा ही खराब होता है आजकल कैंसर जैसे रोगों को ठीक करने के लिए radiationथेरेपी का प्रयोग किया जाता है बता दे कि इसमें हाई वोल्टेज किरणों से कैंसर की कोशिकाओं को समाप्त किया जाता है दोस्तों मोबाइल फोन यूज करते समय हमारे शरीर में जाने वाली mobile radiation की मात्रा को Specific absorption rate (SAR) स्पेसिफिक अब्सॉर्प्शन रेट हैं और हमारे इंडिया में पहले से ही इसके लिए मानक तय है जिसके अनुसार सभी मोबाइल का SAR लेवल 1.6 watt per Kg से ज्यादा नहीं होना चाहिए
mobile radiation
mobile radiation
अगर यह इससे ज्यादा है तो यह आपके शरीर के लिए नुकसानदायक है दोस्तों अगर आप अपने मोबाइल का radiation लेवल जानना चाहते हैं तो अपने मोबाइल से *#07# डायल करे इसमें अगर आपके फोन का SAR rate 1.6 watt kg से ज्यादा आ रहा है तो आप अपना फोन तुरंत बदल दे क्योंकि इस तरह के फोन ज्यादा radiation उत्त्पन करते हैं और जो कि आपके शरीर के लिए बहुत ही हानिकारक है तो दोस्तों आपको अच्छे से समझ आ गया होगा कि radiation क्या होता है उम्मीद करता हूं कि आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा स जानकारी को आप अपने दोस्तों और अपने घर परिवार के लोग साथ शेयर करें ताकि वे भी अपने मोबाइल के radiationको चेक कर सके और बड़े-बड़े खतरों से बच सकें।

Also read..





Post a Comment

1 Comments