Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

Hubble Space Telescope Detects Dwarf Galaxy in the Universe

ब्रह्मांड में बौनी आकाशगंगा का पता लगा, नासा की हबल अंतरिक्ष टेलिस्कोप ने ढूढ़ा...

Hubble Space Telescope Detects Dwarf Galaxy in the Universe

नासा और यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ESE) ने हबल अंतरिक्ष टेलिस्कोप के द्वार 
तीन करोड़ प्रकाश वर्ष दूर, हमारे ब्रह्मांड में पीछे की ओर मौजूद एक बौनी आकाशगंगा का पता लगाया है।

यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ईएसए) के अनुसार, इस अध्ययन का उद्देश्य गोल तारामंडल की आयु का पता लगाने के लिए 
हबल अंतरिक्ष टेलिस्कोप का इस्तेमाल करना था लेकिन इस प्रक्रिया में शोधकर्ताओं को बौनी आकाशगंगा मिली। उनके लिए यह एक अप्रत्याशित खोज थी।
Hubble Space Telescope
Hubble Space Telescope
बौनी आकाशगंगा में दूसरी आकाशगंगाओं की तुलना में काफी कम तारे होते हैं।  बौनी आकाशगंगा के तारों की चमक और तापमान का ध्यानपूर्वक विश्लेषण करने के बाद खगोलविदों ने पाया कि ये तारे आकाशगंगा के तारामंडल का हिस्सा नहीं हैं बल्कि उससे करोड़ों प्रकाश वर्ष दूर स्थित हैं। शोधकर्ताओं ने बताया कि यह ना केवल बहुत छोटी बल्कि धुंधली भी है। यह शोध ‘‘मंथली नोटिसिस ऑफ द रॉयल एस्ट्रॉनोमिकल सोसायटी लेटर्स’’ जर्नल में प्रकाशित हुआ है

Post a Comment

0 Comments