Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

Magnetic North Pole Is On The Move Compass Not Working Properly

खिसक रहा है चुम्बकीय उत्तरी ध्रुव बदल रही है उत्तर दिशा, एयर और शिपिंग सेक्टर प्रभावित...

Magnetic North Pole Is On The Move Compass Not Working Properly

पृथ्वी की भौगोलिक उत्तरी दिशा तो निश्चित है परन्तु पृथ्वी पर दिशा दिखाने वाला चुंबकीय उत्तरी ध्रुव (Magnetic north pole) अपनी जगह से खिसक रहा है। मैगनेटिक नार्थ पोल की दिशा उत्तरी ध्रुव ( कनाडाई आर्किटिक ) से सालाना 55 किलोमीटर की दर से खिसक रहा है। कम्पास चुम्बकीय उत्तर ध्रुव के जरिये ही दिशा दिखाता हे परन्तु लगातर दिशा में हो रहे बदलाव के कारण जलिये यातायात में दिक्क़त हो रही है। साथ ही साथ कुछ इलेक्ट्रॉनिक्स के कम्पसो में समस्या आ रही है विमान एवं नौकाएं भी चुम्बकीये उत्तरी ध्रुव पर निर्भर रहती है। GPS इसलिए प्रभावित नहीं हुआ क्योंकि वह उपग्रह आधारित है मिलेट्री नौसेना जीपीएस का है  प्रयोग करती है।
हवाई अड्डे के रनवे नाम भी चुम्बकीये उत्तर की ओर उनकी दिशा पर आधारित होती है और ध्रुवो के गुमने से उनके नाम भी बदल जाते है। मैरीलैंड यूनिवर्सिटी के भूभौतिकीविद डेनियल लेथ्रोप ने बताया कि इसका कारण पृथ्वी के बाहरी कोर में हलचल है। ग्रह के कोर में लोहे और निकल का गर्म तरल महासागर है जहां हलचल से विद्युतीय क्षेत्र पैदा होता है। वहीं चुंबकीय दक्षिणी ध्रुव उत्तर के मुकाबले बहुत धीमी गति से खिसक रहा है।  

Post a Comment

2 Comments