नासा ने घना वायुमंडल का एक ग्रह खोजा, जीवन यापन की हो सकती है संभावनाएं...
नासा ने हमारे सौर मंडल के बाहर एक नया ग्रह खोज लिया है। इस नए ग्रहक को HD 21749b नाम दिया गया है और इसकी खोज नासा के नए ट्रांजिटिंग एक्सोप्लैनेट सर्वे सैटेलाइट (TESS) ने की है। प्लैनेट की खोज करने वाला नासा का यह नया टेलिस्कोप है। यह ग्रह पृथ्वी से 53 प्रकाश वर्ष की दूरी पर स्थित है।
![]() |
Transiting Exoplanet Survey Satellite |
पृथ्वी के इतने नजदीक होने के बावज़ूद यह काफी ठंडा है और इसका तापमान 300 डिग्री फरेनहाइट है। दोस्तों यह गृह सूर्य जैसे चमकदार तारे की परिक्रमा कर रहा है और इसे एक चक्कर पूरा करने में 36 दिन लग जाते हैं। निश्चित तौर पर किसी और ग्रह पर जीवन की संभावनाएं तलाशने में जुटे वैज्ञानिकों के लिए यह बड़ी सफलता है। वैज्ञानिकों के मुताबिक, घने वायुमंडल के चलते इस ग्रह पर जीवन की संभावना हो सकती हैं। नासा की रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि यह ग्रह आकार में पृथ्वी से लगभग 3 गुना बड़ा है इसका साइज बड़ा होने के कारण इसे नेपच्यून कैटेगरी में रखा गया है।
2 Comments
Nice info
ReplyDeleteThx q this information
ReplyDelete